सोनानदी वन्यजीव विहार | Sonanadi wildlife sanctuary

Spread the love

सोनानदी वन्यजीव विहार
Sonanadi wildlife sanctuary

स्थापना का वर्ष : सन् 1987 
क्षेत्रफल : 301 वर्ग किलोमीटर 
जनपद : पौड़ी गढ़वाल 
प्रमुख वन्य जीव : हाथी , शेर , गुलदार , चीतल , साँभर , काकड़ , सियरा , जंगली सुअर , मगर , घड़ियाल , अजगर , गोह आदि। 
प्रमुख पक्षी : ग्रेट पाइड हॉर्नबिल , पलास फिशिंग ईगल , कलीज , हिमालयन पाइड किंग फिशर आदि
वनस्पतियाँ : साल व उसकी सहचर प्रजातियाँ , शीशम , खैर , असना , जामुन , बाँस आदि प्रजातियों से आच्छादित घने वन ।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में शिवालिक श्रेणी की तलहटी पर स्थित सोनानदी वन्यजीव विहार की स्थापना सन् 1987 में की गई। घने साल वृक्षों के बीच स्थित सोनानदी वन्यजीव विहार 301 वर्ग किमी क्षेत्रफल में है। वन्यजीवों के अनुकूल पर्यावरण होने के कारण यहाँ वन्यजीवों की भरमार है। जिनमें हाथी, शेर, गुलदार, चीतल, सांभर, काकड़, सियार, जंगली सुअर, मगर, घड़ियाल, अजगर, गोह आदि हैं। बर्ड़ वाॅचिंग व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह एक उपयुक्त स्थान है। यहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमें ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, पलास फिशिंग ईगल, कलीज, हिमालयन पाइड, किंग फिशर आदि मुख्य हैं।
• वनस्पतियों में साल व उसकी सहचर प्रजातियाँ, शीशम, शैर, असना, जामुन, बाँस आदि प्रजातियों से आच्छादित घने वन हैं।

Follow Us

Leave a Comment