बिनसर वन्यजीव विहार | Binsar wildlife sanctuary

Spread the love

बिनसर वन्यजीव विहार
Binsar wildlife sanctuary

क्षेत्रफल - 47.07 वर्ग किमी
स्थापना का वर्ष : सन् 1988 

जनपद : अल्मोड़ा 
प्रमुख वन्य जीव : तेंदुआ , काला भालू , घुरल , काकड़ , सुअर आदि । 
प्रमुख पक्षी : मोनाल , हिमालयन स्नोकॉक , गोल्डन ईगल आदि । 
वनस्पतियाँ : देवदार , बाँज , बुराँस , सुरई , चीड़ , अंयार आदि । 

सन् 1988 में स्थापित और 47 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला बिनसर वन्यजीव विहार जनपद अल्मोड़ा में स्थित है। यहाँ पाये जाने वाले प्रमुख वन्यजीव तेन्दुआ, काला भालू, घुरल, काकड़, जंगली बिल्ली, जंगली सुअर आदि हैं। प्रमुख पक्षी मोनाल, हिमालयन स्नोकॉक, गोल्डन ईगल आदि हैं।
• वनस्पतियों में प्रमुखतया देवदार, बाँज, बुराँस, सुरई, चीड़, अंयार आदि हैं।

Follow Us

Leave a Comment