राजाजी राष्ट्रीय उद्यान | Rajaji National Park

Spread the love

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
Rajaji National Park

स्थापना -  1983
क्षेत्रफल - 820.42 वर्ग किमी
अवस्थिति - देहरादून, पौड़ी व हरिद्वार

सन् 1983 में स्थापित और 820.42 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला राजाजी राष्ट्रीय पार्क जनपद देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी जिलों में फैला है। पार्क में 23 प्रकार के स्तनधारी (हाथी, शेर, चीतल, टाइगर, नीलगाय आदि) वन्य प्राणी एवं 313 प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। यहाँ विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों में साल, खैर, शीशम, झींगन, खरपट, बाकली, सैन, चीड़, सिरस, रोहणी, अमलतास आदि प्रमुख हैं। इसका मुख्यालय देहरादून है।

Follow Us

Leave a Comment