गंगोत्तरी राष्ट्रीय उद्यान | Gangotri National Park

Spread the love

गंगोत्तरी राष्ट्रीय उद्यान
Gangotri National Park

स्थापना का वर्ष : सन् 1992 
क्षेत्रफल : 2390 वर्ग किलोमीटर 
जनपद : उत्तरकाशी  
प्रमुख वन्य जीव : हिम तेंदुआ , हिमालयन भालू , कस्तूरी मृग , भरल । 
प्रमुख पक्षी : मोनाल , कोकलास , ट्रेगोपान , स्नोकॉक , कलीज आदि । 

सन् 1989 में स्थापित और 2390 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला गंगोत्तरी राष्ट्रीय उद्यान जनपद उत्तरकाशी में स्थित है। प्रमुख वन्य-जीवों में हिम तेन्दुआ, हिमालयन भालू, कस्तूरी मृग, भरल, और प्रमुख पक्षियों मोनाल, कोकलास, ट्रेगोपान, स्नोकाक आदि हैं। भोजपत्र, देवदार आदि पर्वतीय आदि पर्वतीय वनस्पतियाँ यहाँ मिलती है।

Follow Us

Leave a Comment