गोविन्द वन्यजीव विहार | Govind wildlife sanctuary

Spread the love

गोविन्द वन्यजीव विहार
Govind wildlife sanctuary

स्थापना का वर्ष : 1955 
क्षेत्रफल : 957.97 वर्ग किलोमीटर 
जनपद : उत्तरकाशी 
प्रमुख वन्य जीव प्रजातियाँ : हिमबाघ (स्नो लेपर्ड), कस्तूरी मृग, भरल, हिमालयी थार, गुलदार, जंगली बिल्ली , काला भालू , भूरा भालू , काकड़ , साँभर , सेही । 
वनस्पतियाँ : फर , स्प्रूस , बाँज , चीड़ , देवदार , पाँगर , खरसू , भोजपत्र आदि । 
पक्षी : मोनाल पीजेंट , कोकलास पीजेंट , कलीज , चकोर , गोल्डन ईगल आदि ।
चिह्नित प्रजातियाँ : गुलदार , भालू , कस्तूरी मृग , थार , भरल , हिम बाघ आदि । 

जनपद उत्तरकाशी में स्थित गोविन्द वन्यजीव विहार सन् 1955 में स्थापित किया गया था। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह वन्यजीव विहार 485 किमी क्षेत्रफल में फैला है। इस हिमालयी वन्यजीव विहार में वन्यजीवों की भरमार हैं जिनमें मुख्य रूप से हिम बाघ (Snow leopard), कस्तूरी मृग, भरल, हिमालयन थार, गुलदार, बिल्ली, काला व भूरा भालू, काकड़, सांभर, सेही आदि जानवर और मोनाल फीजेंट, कोकलास फीजेंट, कलीज, चकोर, गोल्डन ईगल आदि पक्षी यहाँ पाये जाते हैं।

Follow Us

Leave a Comment