गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान | Govind Ballabh Pant High Altitude Zoo

Spread the love

गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान
Govind Ballabh Pant High Altitude Zoo

Govind Ballabh Pant High Altitude Zoo

स्थापना का वर्ष : 1995 
क्षेत्रफल : 4.693 हैक्टेयर 
जनपद : नैनीताल  
प्रमुख वन्य-जीव प्रजातियाँ : साइबेरियन टाइगर , लैपर्ड, जंगली बिल्ली, सिवेट कैट, भेड़िया, तिब्बती भेड़िया, काला भालू , साँभर, घुरल, बंदर 
पक्षी : सिल्वर पीजेण्ट, कलीज पीजेण्ट, चकोर, तोते, बत्तख आदि। 
वनस्पतियाँ : बाँज, तिलोंज, बुराँस, अंयार, मेहल, घिंघारू, किल्मोड़ा, तुस्यार आदि। 

सन् 1995 में स्थापित और 4.693 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान Govind Ballabh Pant High Altitude Zoo उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल में स्थित है। यहाँ मुख्यतः साईबेरियन टाइगर, लैपर्ड, जंगली कैट, सिवेट कैट, भेड़िया, तिब्बती भेड़िया, काला भालू, सांभर, घुरल, आदि जन्तु और सिल्वर फीजेण्ट, कलीज फीजेण्ट, चकोर फीजेण्ट, तोते, बतख आदि पक्षियाँ पायी जाती हैं। बन्दर प्रमुख वनस्पतियों में ‘ओक’ प्रजाति के बाँज एवं तिलौंज आदि वृक्षों के साथ ही इसकी सहचरी प्रजातियाँ बुराँस, अयांर, मेहल आदि भी विद्यमान हैं।

Govind Ballabh Pant High Altitude Zoo

Follow Us

Leave a Comment