जानिए 2022 में कब होगी बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा?

Spread the love
जानिए 2022 में कब होगी बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा?

जानिए 2022 में कब होगी बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा?

देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सदैव महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजा स्थली उखीमठ में वैदिक पंचांग पूजन के बाद घोषित की जाती है और कपाट खुलने के मुहूर्त को वैशाख मास के लिए निकाला जाता है। इस धाम को सदैव भैया दूज (दीपावली) के दिन बंद करने की परंपरा रही है। शीत ऋतु में छह माह भगवान केदारनाथ जी की नियमित पूजा उखीमठ स्थित प्राचीन ओमकारेश्वर मंदिर में होती है जहाँ द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की भोग मूर्ति भी शीतकाल में पूजा हेतु रहती है।
इस वर्ष बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई 2022 को खुलेगें। प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाऐगें। श्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से मुख्य धाम है। हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु एवं शिव भक्त बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। ऊँची बर्फीले हिमालय की गोद में बसे बाबा केदार का धाम धरती पर स्वर्ग से कम नहीं है।

Follow Us

Leave a Comment