नन्धौर वन्यजीव विहार
Nandhaur Wildlife Sanctuary
स्थापना - 2012
क्षेत्रफल - 269.95 वर्ग किमी
अवस्थिति - नैनीताल व चम्पावत
वन्य जीवों व वनस्पतियों के संरक्षण हेतु दिसम्बर, 2012 में नैनीताल जिले में हल्द्वानी वन प्रभाग में गोला और शारदा नदियों के बीच फैला हुआ है। (द नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी – The National Tiger Conservation Authority) ने नंधौर वाइडलाइफ़ सैंक्चुरी को राज्य में तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश की है। इसका क्षेत्रफल 270 वर्ग किमी है। इसमें बाघ, लंगूर, भालू आदि जन्तु पाये जाते हैं।
Follow Us